प्यार बांटो प्यार मिलेगा, खुशी बांटो खुशी मिलेगी

एक बार एक व्यक्ति ने..
एक..नया मकान…खरीदा..
उसमे.फलों का बगीचा भी था..

…मगर पडौस के मकान पुराने थे..और उनमे कई लोग रहते थे.

..कुछ दिन बाद उसने देखा कि पडौस के मकान से किसी ने बाल्टी
भर कूडा उसके घर …दरवाजे पर डाल दिया है..

trash in bucket story

शाम को उस व्यक्ति ने एक बाल्टी ली उसमे ताजे फल रखे ..

और उस घर के दरवाजे पर घंटी बजायी….
..उस घर के लोग बेचैन हो गये.

और वो सोचने लगे कि वह उनसे सुबह की घटना के लिये लडने आया
है..
..अत वे पहले ही तैयार हो गये और बुरा भला बोलने लगे..
मगर जैसे ही उन्होने दरवाजा खोला….

…..वे हैरान हो गये…रसीले ताजे फलों की भरी बाल्टी के साथ…

fruits in buckets

…मुस्कान चेहरे पर लिये नया पडोसी सामने खडा था…
………सब हैरान थे….

उसने कहा….जो मेरे पास था वही मैं आपके लिये ला सका…
सच है जिसके पास जो है वही वह दूसरे को …..दे सकता है…
..जरा सोचिये..

.कि मेरे पास दूसरो के लिये क्या है..
…..
दाग तेरे दामन के धुले ना धुले
नेकी तेरी कही तुला पर तुले ना तुले…..

मांग ले अपनी गलतियो की माफी खुद से.
क्या पता आँख कल ये खुले ना खुले…….

You may also like...